Uncontrollable Speed Of Corona: जून महीने की शुरुआत से ही देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार में तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन, इस बीच कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। अब आलम यह कि कोविड की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। हर दिन भारत में संक्रमण के केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसी के साथ अब देश में कोरोना के मामले 13 हजार के पार पहुंच गए है।
देश में 68,108 पहुंची कोरोना संक्रमण की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 13 हजार 216 नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 23 लोगों ने दम भी तोड़ा है, हालांकि 8 हजार 148 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। नए आंकड़ो के सामने आने के बाद भारत में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामले 68,108 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.73% है।
इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, देश के 5 राज्यों में कोविड के हालत बिगड़ते नजर आ रहे है। इन राज्यों में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, हर दिन यहां संक्रमण के ताजा आंकड़ो में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, केरल और कर्नाटक शामिल है।
दिल्ली समेत 4 राज्यों में आए इतने मामले
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4 हजार 165 नए मामले सामने आए है। तो वहीं दिल्ली में 1797 नए मामले आए, और 1 मरीज की मौत भी हुई। इसके अलावा केरल में 3, 162 केस और हरियाणा में 689 मामले सामने आए है। वहीं अगर बात करें कर्नाटक की तो यहां 634 नए केस की पुष्टि की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि, बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी दर में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस समय देश में संक्रमण रिकवरी रेट 98.63% पर बना हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

