एम्स में वॉक–इन ओपीडी रजिस्ट्रेशन आज से अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। अब सिर्फ पहले वाली अपाइंटमेंट वाले मरीज ही अस्पताल में डॉक्टर से सलाह ले पाएंगे। यह कदम नई दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बचाव के तौर पर लिया गया है।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक के एक आदेश में कहा गया है कि वॉक–इन रजिस्ट्रेशन आज से बंद हो गए हैं। एम्स अधिकारियों ने कहा कि देशभर में चल रही कोरोना महामारी के फैलने की संभावना को कम करने की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा एम्स में सभी विभागों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आने वाले नए और पुराने मरीजों की दैनिक सीमा को ठीक करने के लिए भी कहा गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
