UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक लूट के दो आरोपित मुठभेड़ में ढ़ेर

Crime News: Big action by UP police, two bank robbery accused killed in encounter, Ghazipur encounter, lucknow encounter news, lucknow encounter news in hindi, lucknow encounter today, lucknow encounter, encounter in lucknow today, lucknow bank locker theft, lucknow india overseas bank theft, chinhat bank theft, Ghazipur News in Hindi, Latest Ghazipur News in Hindi, Ghazipur Hindi Samachar, Ghazipur encounter, Lucknow encounter news, Lucknow encounter news in hindi, Lucknow encounter today, Lucknow encounter, encounter in lucknow today, Lucknow bank locker theft, Lucknow India Overseas Bank Theft, Chinhat Bank Theft, #UttarPradesh, #UPNews, #lucknow, #lucknowcity, #Encounter, #LatestNews, #Bank, #CrimeNews, #UPPolice

Crime News: लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में कथित रूप से शामिल दो अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार 24 दिसंबर को ये जानकारी साझा की है। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में किसान पथ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 26 साल का सोबिंद कुमार मारा गया, जबकि एक अलग मुठभेड़ में गाजीपुर पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) निगरानी टीम ने 28 साल के सनी दयाल को मार गिराया।

Read Also: School Holidays: बच्चों के लिए खुशखबरी, सर्दी को देखते हुए सरकार ने किया छुट्टियों का ऐलान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को लखनऊ के चिनहट थाने और अपराध शाखा की पुलिस जलसेतु चौकी के पास नियमित जांच कर रही थी तो उसने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवारों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरा बदमाश भाग गया। उन्होंने कहा कि घायल बदमाश को चिनहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और बाद में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read Also: अल्लू अर्जुन थिएटर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हुए पेश

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को पुलिस क्राइम टीम और थाना की टीम लगातार क्षेत्र में खोजबीन कर रही थी। पुलिस की तलाशी के दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित रफ्तार से आती दिखी । पुलिस ने उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति ने अनियंत्रिक होकर पुलिस पर फायरिंग की। जिसके जवाबी में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भेज दिया और मामले की अग्रिम जांच में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *