Crime News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान सोमवार यानी की आज 12 अगस्त को लगातार तीसरे दिन भी जारी है। शनिवार 10 अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान करीब दो सैनिक शहीद हो गए और एक नागरिक मारा गया।
Read Also: 29 साल की हुईं एक्ट्रेस सारा अली खान, पहली फिल्म ने ही दिलाया था आईफा अवॉर्ड
बता दें, अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान को तेज करने के लिए और ज्यादा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया। सुदूर अहलान गागरमांडू जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों के इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियानशुरू किया जिसके बाद शनिवार शाम को गोलीबारी शुरू हुई।
