Crime News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में गुरुवार 30 जनवरी को नहर निर्माण के दौरान मिट्टी के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसे के बाद से बचाव अभियान जारी है। Crime News
Read Also: RSS प्रमुख के काफिले के सामने प्रदर्शन करने पर NSUI के कई कार्यकर्ता हिरासत में
बता दें, रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि नहर की खुदाई हो रही थी। ठेकेदार और एक व्यक्ति नहर के किनारे बैठे थे। अचानक मिट्टी खिसक गई और दोनों मिट्टी के नीचे दब गए। दोनों को बचाने की कोशिश की गई उनमें से एक की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है।
Read Also: भारत के डेविस कप के कप्तान रोहित राजपाल: एक-एक करके मैच जीतने पर फोकस होगा
रामनगर के थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि नहर का खुदाई कार्य चल रहा था। बाजू में नहर का जो किनारा है वहां पर एक पेटी कांट्रेक्टर व्यक्ति जो सीधी जिले के रहने वाले वो बैठे हुए थे। एक वाहन कैंप पर खड़ा था। एक गांव का व्यक्ति बैजनाथ यादव वो भी वहां पर बैठा हुआ था। अचानक मिट्टी खिसकने से वो दोनों मिट्टी के नीचे दब गए। एक व्यक्ति को रेसक्यू कर लिया गया था जो घायल है। दूसरे को हॉस्पिटल भेज दिया गया है जो घायल है। बैजनाथ यादव मिट्टी में दबने से उनकी मौत हो गई थी। उनका भी रेसक्यू कर लिया गया है। अभी भी मशीनों के द्वारा रेसक्यू कार्य जारी है।