पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां की मौत, पुणे के घर में मिला शव

Crime News: Mother of former cricketer and actor Salil Ankola dies, dead body found in Pune house. Salil Ankola, Former Indian cricketer Salil Ankola, Salil Ankola mother, Salil Ankola mother dies, Salil Ankola cricketer, Salil Ankola carrier, cricket news hindi, indian cricket team, team india, crime news, #salilakola, #cricketlovers, #cricket, #cricketer, #pune, #sports, #death, #CrimeNews, #punepolice, #policeman, #cricketteam

Crime News: पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां शुक्रवार 4 अक्टूबर को अपने पुणे के फ्लैट में मृत मिलीं। उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। Crime News:

Read Also: बुलंदशहर में प्रदर्शन के दौरान पथराव मामले में 8 लोग गिरफ्तार, पुलिस अलर्ट

पुलिस अधिकारी ने कहा कि माला अशोक अंकोला (77 वर्ष) का शव दोपहर के वक्त डेक्कन जिमखाना में प्रभात रोड पर स्थित उनके फ्लैट में मिला। उन्होंने कहा कि जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला, तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी हुई।

Read Also: हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, आज EVM में कैद हो जाएगी उम्मीदवारों की किस्मत

डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन-वन) संदीप सिंह गिल ने कहा, जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई। हालांकि, हम सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रहे हैं। सलिल अंकोला ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट मैच और 20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मध्यम तेज गेंदबाज अंकोला ने बाद में फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *