प्रेम विवाह से नाराज था परिवार! पत्नी के परिवारवालों ने दामाद को उतारा मौत के घाट

Crime News: The family was unhappy with the love marriage! The wife's family killed the son-in-law, Nagaur murder case, Rajasthan honor killing, man killed by wife's family, Sahdevram murder, Rajasthan crime news, love marriage murder, Ajmer bus stand incident, court marriage conflict, Rajasthan farm murder, inter-caste marriage violence- #nagaurcity, #LatestNews, #MurderCase, #Crime, #rajasthan, #Incident, #lovemarriage, #police

Crime News: राजस्थान में एक शख्स की उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर हत्या कर दी और नागौर जिले में शनिवार 14 जून को उसका शव बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नागौर के रातंगा गांव निवासी सहदेवराम (28) का करिश्मा नामक लड़की से प्रेम संबंध था और दोनों ने पिछले साल नवंबर में अदालत में शादी कर ली थी।  Crime News: 

Read Also: ईरान-इज़राइल जंग में भारत अलर्ट: छात्रों को भेजा गया सुरक्षित ठिकानों पर

पुलिस के मुताबिक, शनिवार 14 जून को वे अपने पिता के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए नागौर से अजमेर पहुंचा था और बस स्टैंड पर उसकी पत्नी की बहन और उसका पति (साली और साडू) मिले और उसे बस स्टैंड के बाहर ले गए। सहदेवराम ने अपने पिता से बस स्टैंड पर इंतजार करने को कहा और जब वे देर तक नहीं लौटा तो उसके पिता ने उसकी तलाश शुरू की और स्थानीय थाने में शिकायत दी।

Read Also: जम्मू कश्मीर: धीरे-धीरे खुल रहे हैं पर्यटन केंद्र, सैलानियों, टूर संचालकों का आना शुरू

उन्होंने आशंका जताई कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम को सहदेवराम का शव नागौर जिले के एक खेत में मिला और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *