देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, सुबह से उधमपुर में बढ़ाई गई घेराबंदी

Udhampur Encounter: Encounter took place between security forces and terrorists late at night, siege increased in Udhampur since morning, Encounter in jammu kashmir, jammu kashmir news, jammu kashmir Encounter, Jammu division, Encounter in Kishtwar, Chatrtoo Encounter, udhampur Encounter, security forces, Encounter in Kishtwar, #Encounter, #LatestNews, #jammu, #JammuAndKashmir, #CrimeNews, #udhampur, #udhampurencounter, #security, #securityforces, #kishtwar

Crime News: जम्मू कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ में बुधवार 9 अप्रैल की रात हुई मुठभेड़ों के बाद गुरुवार यानी की आज 10 अप्रैल की सुबह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में घेराबंदी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ों के बाद रात में भी घेराबंदी जारी रही क्योंकि सुरक्षा बल आतंकवादियों के करीब हैं।

Read Also: तेज गर्मी से अप्रैल में ही तपने लगा देश, इस बार लोगों को लंबे वक्त तक झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार!

पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान, उधमपुर के रामनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जोफर बेल्ट में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ। उन्होंने कहा कि “गोलीबारी होने” के बाद दो से तीन आतंकवादी फंस गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के बाद इलाके में रात में घेराबंदी बढ़ा दी गई है। हमें सूचना मिली कि मार्था गांव (जोफर बेल्ट में) में संदिग्ध आतंकवादी देखे गए हैं।

उधमपुर से टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच करीब दो घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसके बाद सेना और सीआरपीएफ को मौके पर बुलाना पड़ा। नागपुरे ने संवाददाताओं से कहा कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने ये भी कहा कि घने जंगल और नदी के बहने के कारण पहाड़ी इलाके तक पहुंचना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

Read Also: बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक ने कर्जों की ब्याज दर में की 0.25 प्रतिशत कटौती

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने बुधवार 9 अप्रैल की दोपहर किश्तवाड़ जिले के चटरू वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद नायदगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई। 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *