Crime News: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। प्रदेश में हड़ताल की वजह से कामकाज ठप है। बीजेपी 27 अगस्त को राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई से नाराज है। साउथ 24 परगना में काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।पार्टी कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कूच बिहार से हैरान करने वाली तस्वीरें आईं। बस ड्राइवर एहतियात के तौर पर हेलमेट पहने हुए दिखाई दिए।
Read Also: वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात, कई गांव और इलाकों में भरा पानी
बता दें, पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बीजेपी के कई विधायक और पार्टी नेता सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में बंद में शामिल होने की अपील की है। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद, आसनसोल और बैरकपुर में ट्रेन को रोकने करने की कोशिश की। सिलीगुड़ी में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बीजेपी के नेता यहां दुकानदारों से बंद में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। उधर टीएमसी ने बीजेपी पर जबरन दुकानें बंद करने का आरोप लगाया है। टीएमसी का कहना है कि सिलीगुड़ी में बीजेपी का बंद पूरी तरफ फेल हो गया है। बीजेपी के बंद का राजधानी कोलकाता में बहुत चम असर दिखा। शहर के उल्टाडांगा इलाके में चहल-पहल नजर आईं। दुकानें खुली हुईं थी, यात्री भी आराम से बस में सफर कर रहे थे।
Read Also: फर्जी तांत्रिक ने मासूम को बनाया निशाना, पिता की जान बचाने के लिए बेटी से किया रेप…
बीजेपी ने मंगलवार 27 अगस्त को कोलकाता में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के जवाब में बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वान किया था। कोलकाता में प्रदर्शनकारी नौ अगस्त को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में राज्य सचिवालय की ओर मार्च निकाल रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter