Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा के पास मानव तस्करों से एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया।लड़की को शादी का झांसा देकर मोतिहारी से नेपाल भेजा जा रहा था।प्रयास किशोर केंद्र के सदस्यों ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा के पास से लड़की को छुड़ाया।मोहम्मद जहांगीर नाम के तस्कर ने लड़की से एक गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बातचीत की और शादी का झांसा देकर उसे नेपाल आने का लालच दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।Crime News-
Read also- Naxalites: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
आरती कुमारी, प्रयास किशोर केंद्र की सदस्य: हमें ऐसे कई मामले मिल रहे हैं जिनमें बचाई गई लड़कियां उत्तर प्रदेश, चंपारण, सीतामढ़ी, नेपाल के कुछ हिस्सों और काठमांडू से भी हैं। ये लड़कियां गेमिंग लूडो प्लेटफॉर्म पर लोगों से बातचीत करती थीं और फिर उन्हें काठमांडू से रक्सौल सीमा पर बुलाया जाता था।बता दें, इससे पहले भी नेपाल बार्डर के जरिये बिहार से हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर नेपाल में बेचने का मामला सामने आते रहा है। Crime News