Delhi Welcome Firing: दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई गोलीबारी में शामिल होने के संदेह में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने रविवार को येह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की 28 साल के पहचान समद, 30 साल के शानू, 23 साल के कासिम, 22 साल के हासिम और 22 साल के मोहम्मद नूर के रूप में हुई है।
Read also-Delhi: पुलिस स्मृति दिवस पर गृह मंत्री शाह ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
दो गुटों में हुई फायरिंग – शनिवार को इलाके के राजा मार्केट के पास पैसों को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग में करीब 17 राउंड गोलियां चलीं।गोलीबारी के दौरान इफरा नाम की 22 साल की महिला को सीने में गोली लग गई। वक्त रहते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।अधिकारी ने कहा, “हमने गोलीबारी की घटना के पीछे मुख्य वजह जानने के लिए मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।”पुलिस ने बताया कि आरोपितों के पास से तीन पिस्तौल, कुछ देशी हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
Read also-हरियाणा में हो गया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM सैनी ने अपने पास रखे 12 विभाग
