Curry Leaves Health Benefits: भारतीय रसोई में करी पत्ता (Curry Leaves) सिर्फ स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए नहीं डाला जाता, बल्कि यह एक शक्तिशाली औषधीय पत्ता भी है। आयुर्वेद में इसे ‘कड़ी पत्ता’ या ‘मीठा नीम’ कहा गया है, जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने के साथ कई बीमारियों से बचाव करता है। अगर आप रोज सुबह खाली पेट करी पत्ता चबाने की आदत डाल लें, तो इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे। आइए जानते हैं इसके 7 अद्भुत स्वास्थ्य लाभ.Curry Leaves Health BenefitsCurry Leaves Health Benefits
शरीर को डिटॉक्स करता है- करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से टॉक्सिन्स (विषैले तत्व) को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इससे लीवर साफ रहता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।Curry Leaves Health Benefits
Read also- UK Train Attack : ब्रिटेन में बड़ा हमला, चलती ट्रेन में कई लोगों को मारा चाकू, 10 लोग घायल
वजन घटाने में मददगार- सुबह खाली पेट करी पत्ता खाने से फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज होती है। यह शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी को कम करने में सहायक है और मोटापे पर नियंत्रण रखता है।Curry Leaves Health Benefits
दिल को रखे स्वस्थ- करी पत्ता कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखता है। यह ‘बुरे कोलेस्ट्रॉल’ (LDL) को घटाकर ‘अच्छे कोलेस्ट्रॉल’ (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है।
बालों को झड़ने से रोकता है- करी पत्ता में मौजूद बीटा-कैरोटीन और आयरन बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। नियमित सेवन से बाल झड़ना कम होता है और समय से पहले सफेद होने की समस्या भी घटती है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद- करी पत्ता ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह इंसुलिन की क्रियाशीलता बढ़ाता है और शरीर में ग्लूकोज को बेहतर ढंग से उपयोग में लाने में सहायक है।
Read also- राष्ट्रपति मुर्मू आज से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर, कैंची धाम के दर्शन करने भी जाएंगी
पाचन शक्ति बढ़ाता है- खाली पेट करी पत्ता चबाने से पाचन एंजाइम सक्रिय होते हैं। यह पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है।Curry Leaves Health Benefits
त्वचा को बनाता है ग्लोइंग- करी पत्ता में विटामिन C, A और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को अंदर से साफ करते हैं और नेचुरल ग्लो लाते हैं।
कैसे करें सेवन?
* सुबह खाली पेट 4–5 ताजे करी पत्ते अच्छे से धोकर चबाएं।
* चाहें तो इन्हें एक गिलास गुनगुने पानी के साथ निगल सकते हैं।
* रोजाना ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा।
