Cyber Crime:सावधान! फोन में 9 दबाते ही बैंक अकाउंट खाली, जानिए कैसे?

Ai","Cyber crime","fake calls","FedEx","hindi news","online crime","online fraud","Online Scam

Cyber Crime: ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा दिन पे दिन बढता ही जा रहा हैं आए दिन साइबरक्राइम और ऑनलाइन स्कैम (Cyber Crime) से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. अब तो साइबर क्रिमिनल्स लोगों को फोन कॉल के जारिए चूना लगा रहे हैं. आपको बता दे कि कूरियर कंपनी FEDRX मे लोगो को इस तरह को इस तरह के स्कैम से बेहद ही सावधान रहने के लिए कहा हैं और फ्रॉड फोन करने की सलाह दी हैं.आज के समय ऐसे क्राइम हो रहे हैं जिसमे लोगों को फर्जी कॉल करके कहते है कि आपके आपके नाम पर गैरकानूनी शिपमेंट हो रहे हैं औक मामले को सुलझाने के लिए जालसाज यूजर्स को FedEx के कस्टमर केयर से कनेक्ट होने के लिए फोन पर 9 दबाने के लिए कहते हैं और इसी स्टेप से स्कैम की शुरूआत होती हैं

 AIका कर रहे हैकर इस्तेमाल- फोन में 9 प्रेस करते ही यूजर कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाते हैं। यहां हैकर अपने आपको FedEx का रेप्रेजेंटेटिव बताते हैं और बिल्कुल प्रोफेशनल कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव की तरह बात करते हैं। इन सबसे यूजर बड़ी आसानी से साइबर क्रिमिनल्स की जाल में फंस जाते हैं और अपनी डीटेल को उनके साथ शेयर कर देते हैं। इस स्कैम में हैकर AI का भी पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं।

Read also- पुंछ में क्यों हो रहे आतंकी हमले? क्या है असल साजिश जानिए

फेक नोटिफिकेशन और अर्जेंट मेसेज से भी हो रहा खेल- आपको बता दें कि हैकर यूजर्स को अर्जेंट मैसेज और फेक नोटिफिकेशन भी भेजते हैं। मेल में यूजर्स को अच्छे ऑफर और योजनाओं की जानकारी दी जाती है। लालच में लोग मेसेज और नोटिफिकेशन में गलत लिंक पर क्लिक करके वायरस वाले ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं। इस ऐप के माध्यम से हैकर उपयोगकर्ता के डिवाइस में मौजूद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह भी चिंता की बात है कि इससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।

Read also- 5 days working in bank: बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार 5 दिन वर्किंग की मांग को दिखा सकती है हरी झंडी

ऐसे बचें इन स्कैम से- हैकर यूजर्स को डराने के लिए फोन पर खुद सरकारी एजेंसी जैसे सीआईडी या पुलिस डिपार्टमेंट का बताते हैं। आमतौर पर यूजर इन जगहों से आई कॉल से घबरा जाते हैं। अगर आपके साथ भी कभी ऐसे हो, तो सबसे पहले आपको घबराना नहीं है। सामने वाले की बात सुनिए और कॉलर की डीटेल को क्रॉस-चेक करें। आप चाहें तो नजदीकी पुलिस स्टेशन से भी इस बारे में मदद से सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *