Brain Stroke: कैसे बढ़ता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, जानें क्यों हो जाती है लोगों की मौत?

Brain Stroke: How the risk of brain stroke increases, why do people die?, 6 dead, haryana news, 2 injured, #brainstroke #BrainStrokeSymptoms #brainstroketreatment #health #healthylifestyle #healthyhabits #lifestyle #lifecoach #summer #heatstroke #heatwave #IMD2024 #weather-youtube-facebook-google-twitter, totaltv live, total news in hindi

Brain Stroke: लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। दोपहर में घर से बाहर निकलना भी लोगों के लिए दुश्वार होता जा रहा है। तापमान में कमी के दूर-दूर तक कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। गर्मी की वजह से लोगों को स्किन प्रोब्लिम तो होते ही हैं, जिससे स्किन कैंसर का भी खतरा रहता है। लेकिन गर्मीयों में जैसे ही हीट स्ट्रोक बढ़ता है वैसे ही ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ जाता है वो कैसे आइए जानते हैं।

Read Also: Rajasthan: सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 2 घायल

ब्रेन स्ट्रोक के कारण?

दरअसल, भीषण गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, ऐसी स्थिती में आपको धूप में निकलने से पहले खुद पर विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। क्योंकि हीट स्ट्रोक बढ़ने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा ही बढ़ जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हीट स्ट्रोक से मरने वाले मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है।

डॉक्टरों के अनुसार बीपी और मधुमेह से पीड़ित लोगों में ब्रेन स्ट्रोक के मामले काफी अधिक होते हैं। टेंपरेचर में अचानक बदलाव इसका सबसे बड़ा कारण है। यानि अगर आप बहुत देर तक एसी में रहने के बाद सीधे धूप में निकलते हैं, तो आपके शरीर का तापमान बदल जाता है। इससे ब्रेन स्ट्रोक की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। महिलाओं की संख्या में वृद्धि, ब्रेन स्ट्रोक का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। 50 से 60 साल की उम्र की महिलाओं में ऐसी समस्या देखी गई है।महिलाओं में हाई बीपी के कारण ब्रेन स्ट्रोक की संभावना भी अधिक होती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *