Cyclone बिपरजॉय से राजस्थान में तबाही का मंज़र ,डूबे मकान,अस्पतालों में भरा पानी

(अजय पाल) – गुजरात के बाद चक्रवात बिपरजॉय का असर सबसे अधिक असर राजस्थान में नजर आ रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।लगातार बारिश के कारण हल बद से बदतर होते जा रहे है। इसके अलावा सिरोही व बाड़मेर में हालात बाढ़ जैसे है। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का बड़ा असर दिखाई दे रहा है।राजस्थान के जोधपुर व  उदयपुर में तूफान सक्रिय तौर पर नजर आ रहा है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं बीते दिनों राजस्थान में हो रही भीषण गर्मी से बिपरजॉय चक्रवात के आने के कारण बदले मौसम का शहरवासियों ने लुत्फ भी उठाया।

Read also –ये अनपढ़ सरकार, रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया, केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला

राहत एवं बचाव कार्य जारी – साइक्लोन बिपरजॉय चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने फिलहाल राजस्थान में  बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की। बिपरजॉय के कारण अजमेर से लेकर पाली तक अनेक इलाके पानी में डूब गए है।अति संवेदनशील इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कई जगहों पर भीषण जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिती देखने को मिली।अस्पतालों में भी पानी भर गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है।

 दरगाह में भरा पानी – बिपरजॉय तूफान से निपटने के लिए प्रशासन ने बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन प्रशासन के तमाम वादे खोखले साबित हो रहे है। अजमेर में चक्रवाती तूफान के चलते  विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में भी पानी भर गया। तो वही तूफान के कारण शहर में कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए।मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों व अस्पतालों में पानी भर आया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *