आदिपुरुष’ को लेकर हो रहा बवाल, फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

(अजय पाल) –आदिपुरुष मूवी को लेकर बवाल जारी है। फिल्म की कहानी में  दिखाए गए कुछ डायलॉग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बवाल को देखते हुए फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। मनोज मुंतशिर ने बताया कि मेरी जान को खतरा है वहीं मुंबई पुलिस मनोज मुंतशिर की अर्जी पर विचार करने के बाद सुरक्षा मुहैया करने का  फैसला लेगी।

फिल्म के डायलॉग  पर देशभर में मचा बवाल- प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बीते शुक्रवार यानी 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई । एक तरफ जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है  वहीं दूसरी तरफ दर्शक इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे है। फिल्म में दिखाए गए डायलॉग  को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। साथ ही फिल्म निर्माताओं पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लग रहा है. इसलिए फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की जा रही है।

जानिए किन डायलॉग पर  मचा बवाल –  1 एक सीन में हनुमान जी लंका में आते हैं तो उनकी पूंछ में आग लगाने के बाद मेघनाथ उनसे पूछता है कि, जली. जिसका जवाब देते हुए हनुमान कहते हैं, ”तेल तेरे बाप का..कपड़ा तेरे बाप का..और जलेगी भी तेरे बाप की.”

2. इसके बाद जब हनुमान से लौटते हैं तो राम उनसे वहां का हाल जानते हैं. जिसके जवाब में हनुमान कहते हैं कि – उन्हें बोल दिया है कि जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे.

3 फिल्म में जब हनुमान सीता मां से मिलने लंका जाते हैं, तो एक राक्षस उन्हें देख बोलता है कि, ”ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *