DDOS Attack: क्यों बंद हुआ था फेसबुक, इंस्टाग्राम, क्या DDOS अटैक है इसकी वजह?

ddos-attack-why-were-facebook-instagram-closed-is-ddos-attack-the-reason-what-is-ddos-attack-what-was-the-reason-for-closure-of-facebook-and-instagram

DDOS Attack: आज के युग में फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर लगभग हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है। कई लोगों का तो फेसबुक, इंस्टाग्राम कमाने का जरिया भी बन गया है। ऐसे में आप अपना पोस्ट अपलोड कर रहे हों और अचानक इंस्टाग्राम आपको आपके ही अकाउंट से बाहर निकाल दे, या यूं कहें कि आपका अकाउंट बंद हो जाए। आप लॉगिन करने की कोशिश करें लेकिन आपका अकाउंट लॉगिन न हो तो आपके मन में कितने सवाल गूंजेगे। और शायद ऐसा हुआ भी है, जब मंगलवार 5 मार्च को अचानक फेसबुक, इंस्टाग्राम बंद हो गया। कई लोगों को तो ऐसा लगा जैसे उनका अकाउंट ही हैक हो गया हो। कुछ लोग तो फोन लेकर नेटवर्क का वेट कर रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि यहां तो वजह कुछ और ही है।

Read Also: Jammu Kashmir: PM मोदी के दौरे से पहले रोजगार और विकास को लेकर लोगों की बढ़ीं उम्मीदें

फेसबुक, इंस्टाग्राम बंद होने की क्या थी वजह ?

दरअसल, अचानक से फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट्स के बंद होने की वजह तो अभी तक मार्क जुकरबर्ग की कंपनी की ओर से नहीं मिली है लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अचानक लगभग 1 घंटे तक अकाउंट्स बंद होने की वजह DDOS अटैक हो सकता है। अब आप सोचेंगे कि ये DDOS अटैक क्या होता है, तो चलिए DDOS अटैक के बारे में जानते हैं।

Read Also: Mahashivratri: 3 दक्षिणी राज्यों के दौरे पर जाएंगे उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

क्या होता है DDOS अटैक?

बता दें कि DDOS अटैक एक प्रकार का साइबर अपराध है जिसमें हमलावर यूजर्स को कनेक्टेड ऑनलाइन सेवाओं और साइटों तक जाने से रोकने के लिए सर्वर पर इंटरनेट ट्रैफ़िक भर देता है। इंटरनेट ट्रैफ़िक का मतलब ये कि एक साथ बहुत सारे लोग अकाउंट लॉगिन करने की कोशिश करने लगते हैं, जिनमें से ज्यादातर अकाउंट्स फेक होते हैं। ऐसा करने से सर्वर क्षमता से ज्यादा लोगों के एक साथ लॉगिन करने से ऐसी दिक्कतें आने लगती हैं। ये प्रक्रिया DDOS अटैक BOTS के जरिए की जाती है। ये एक प्रकार का कंप्यूटर रोबोट है, जिसे यूजर अटैक भी कहा जाता है।

कितने लोगों की शिकायत?

जब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने यूजर्स को उनके अकाउंट्स से बाहर कर दिया, तो स्टोरीज और पोस्ट अपलोड नहीं हो रहे थे, इसलिए लोग इंस्टाग्राम पर अपने फीड को रीफ्रेश नहीं कर सकते थे। एक आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट, ने फेसबुक के डाउन होने की एक लाख से अधिक रिपोर्ट दिखाईं, और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंस्टाग्राम में दुनिया भर में यूजर्स द्वारा देखा गया आउटेज की बात करें तो 20,000 से अधिक रिपोर्टें थीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *