Deepika Padukone health: बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इस बीच उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उनका अभी इलाज चल रहा है।
शूटिंग के दौरान दिल की धड़कन बढ़ने से अस्पताल पहुंची एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिक पादुकोण इन दिनों साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान अचानक उन्हें दिल की धड़कन बढ़ने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर के मुताबिक, दीपिका हैदराबाद के कमिनेनी अस्पताल में पहुंची जहां उनका चेकअप किया गया। फिलहाल वह नोवोटेल होटल में डॉक्टर की निगरानी में आराम कर रही हैं।
Read Also – Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई, शनिवार को आएगा फैसला
क्या फिल्म की शूटिंग पर वापसी लौटी दीपिका
वहीं साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने दीपिका की हेल्थ अपडेट को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि, दीपिक अब पूरी तरह से ठीक हैं और ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग पर वापस लौट आई है। हालांकि अभी तक दीपिका या उनकी पीआर टीम की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल एक्ट्रेस अपने होटल रुम में आराम कर रही हैं।
इस प्रोजेक्ट पर कर रही हैं काम
आपको बता दें कि, इन दिनों दीपिका पादुकोण साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वह हैदराबाद में हैं जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, हालांकि अभी वह पूरी तरह से ठीक बताई जा रही हैं। मालूम हो कि, इसके अलावा दीपिका फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ और पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। गौरतलब है कि, दीपिका पहली बार ऋतिक संग स्क्रीन शेयर करने जा रही है, लेकिन शाहरुख के साथ वह अब तक तीन फिल्मों में काम कर चुकी है। ये शाहरुख संग एक्ट्रेस की चौथी फिल्म होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
