Rajnath Singh London Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ‘ग्लोबल टाइम्स’ के एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि चीन की सरकार मानती है कि पिछले कुछ सालों के दौरान आए बदलावों की वजह से भारत आर्थिक और स्ट्रैटेजिक पावर बन गया है।राजनाथ सिंह ने ये बयान अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में इंडिया हाउस में आयोजित सामुदायिक स्वागत समारोह में दिया।कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत साल 2075 या 2080 तक आर्थिक रणनीति के मामले में दुनिया का नंबर वन देश बन जाएगा।
Read also-राम मंदिर आंदोलन में शिवसेना भी बराबर शामिल थी, लेकिन उद्धव ठाकरे को नहीं बुलाया गया-प्रियंका चतुर्वेदी
ब्रिटेन की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने प्रवासी भारतीयों के बातचीत की।22 सालों में किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री की ये पहली ब्रिटेन यात्रा है।उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दोनों के बीच रक्षा, व्यापार और क्षेत्रीय मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर भी बातचीत हुई।सुनक के अलावा, विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन ने भी राजनाथ सिंह की मेजबानी की।
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री: चीन की सरकार भी ये मानती है कि भारत में जो आर्थिक और स्ट्रैटेजिक बदलाव आए हैं उसके कारण भारत अब एक आर्थिक और स्ट्रैटेजिक पावर बन गया है, ये चाइना भी स्वीकार करता है। ये चाइना के रहने वाले लेखक ने ग्लोबल टाइम्स में लिखा है। 2075 आते-आते, 2080 आते-आते भारत आर्थिक रणनीति के मामले में दुनिया में नंबर वन देश होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
