चंडीगढ़ में बना देश का पहला वायुसेना विरासत केंद्र,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

(अजय पाल)- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8  मई को वायुसेना हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया।चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित सरकारी प्रेस इमारत में वायुसेना का विरासत केंद्र बनाया गया है। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और सांसद किरण खेर मौजूद रही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्किंग क्षेत्र में लगे मिग-21 के कॉकपिट में बैठकर उसका जायजा लिया। रक्षा मंत्री ने  मिग 21 के बाहर ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।राजनाथ सिंह के साथ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे।

चाँद पर जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की वर्दी
वायु सेना विरासत केंद्र में चांद पर जाने वाले पहले भारतीय वायुसेना के पायलट राकेश शर्मा की पहनी गयी वर्दी भी रखी गयी है। वहीं बॉर्डर फिल्म में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने जो एयरफोर्स की वर्दी पहनी थी वो भी यही पर रखी हुई है।

17 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला यह विरासत केंद्र  वायुसेना के इतिहास व शौर्य का अदभुत उदाहरण 
वायु सेना विरासत केंद्र में  आप वायुसेना के पांच पुराने विमान भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास की झलक देख सकेगे। विरासत केंद्र में  तेजस विमान ,नेत्र  विमान ,प्रचंड हेलीकाप्टर .एयरबस सी 295, एकीकृत विमान और मिग 23 जैसे युद्धक विमानों के मॉडल देख सकेगे।

Read also:-गहलोत बोले 2020 में संकटमोचन की भूमिका वसुधंरा ने निभाई,वसुंधरा ने दावा किया खारिज

देशभक्ति की भावना  के दर्शन  होंगे
इस वायु सेना विरासत केद्र में अब तक सभी एयर चीफ मार्शल के बारे में तस्वीरों के माध्यम से बताया गया। वायुसेना गैलरी में एक और जहां वायु सेना के पराक्रम की चर्चा है वही  दूसरी ओर युद्ध के दौरान उपयोग किए विमानों के छोटे मॉडल रखे गए है । 1965 , 1971 के युद्ध कारगिल युद्ध , बालाकोट  हवाई हमले विभिन्न युद्धों में निभाई गयी वायु सेना की  भूमिका के अदभुत नजारा देख सकेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *