नई दिल्ली, हर्षित मिश्रा: इन दिनों देशभर से गाड़ियों में आग लगने की खबरें लगातार आ रही है। आए दिन किसी ना किसी वाहन में अचानक आग लग जाती है और बीच सकड़ पर धूं-धूं कर जलने लग जाती है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला दिल्ली के रोहिणा इलाके से सामने आ रहा है। यहां एक चलती कार में अचानक से भयानक आग लग जाती है और पूरी गाड़ी जलकर स्वाहा हो जाती है। हालांकि राहत की खबर यह है कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा
आपको बता दें कि, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही वाहनों में आग लगने की घटना में इजाफा देखने को मिल रहा है। ताज़ा मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास से सामने आया है जहां आज यानी गुरुवार दोपहर को अचानक एक चलती हुई फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में आग लग गयी। बताया जा रहा है कि कार में पति पत्नी और उनके दो बच्चों समेत कुल चार लोग सवार थे। हालांकि समय रहते सभी कार से बाहर आ गए और देखते ही देखते कार में आग लग गयी और पूरी गाड़ी धूं धूं कर जलने लगी। गनीमत ये रही की किसी को कोई चोट नहीं आई है।
Read Also – दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग मामला सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच को सौंपा
बड़ा हादसा होते-होते टला
वहीं सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुँची दमकल और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार लगभग जलकर खाक हो चुकी थी। दमकल अधिकारी जे बताया कि कॉल मिलने के कुछ ही मिनटों बाद वो मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। हालांकि अभी तक कार में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि समय रहते सभी कार से उतर गए वरना एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
