Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरूवार यानी आज आंशिक रूप से बादस छाए रहने और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कल के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8.4डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि इस मौसम के तापमान से 1.5 डिग्री कम है. मौसम विभाग का कहना हैं कि कल के दिन दिल्ली -NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में रही . AQI लेवल की बात करे तो 336 दर्ज किया गया हैं जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.Delhi Weather
Read also – केरल के कन्याकुमारी में चली गई थी 1000 से ज्यादा जान, मृतकों दी गई श्रद्धांजलि
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल – मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 25 दिसंबर से लेकर 28 देर रात और सुबह घना कोहरा छाए रहने का आंशका जताई हैं और साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना हैं राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात के समय बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना का भी अनुमान लगाया है.
Read also – शतरंज ईयर एंडर: गुकेश का वर्ल्ड चैंपियन बनना साल की सबसे बड़ी कामयाबी
हरियाणा के मौसम की बात करे तो हरियाणा में मौसम साफ और धूप वाला रहने वाला है। तापमान दिन में 23 डिग्री सेल्सियस और रात में 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा है सुबह के समय तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और शाम के वक्त की बात करे तो तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा
