(सुनील जिंदल) – हरियाणा की अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शौषण के आरोप लगाए जाने को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा सात सदस्यीय कमेटी बनाए जाने के बाद गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक विनेश फोगाट के समर्थन में बयान दिया है। जगबीर मलिक ने कहा जिस प्रकार से कोई महिला खिलाड़ी जिस तरह के आरोप लगा रही वह अपनी इज्जत ऐसे ही बदनाम नहीं करवाएगी। महिला खिलाड़ी के आरोपों में सच्चाई है तभी वे गंभीर आरोप लगाए है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण पर जो आरोप लगाए है उनकी जांच एक सीबीआई या फिर सिटिंग जज से करवानी चाहिए। जो जांच कमेटी बनाई है उससे महिला खिलाड़ी को न्याय नहीं मिलेगा।जिस तरह से दीपेंद्र हुड्डा पर उकसाने का आरोप लग रहा इसके जवाब में मलिक ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा राजनीति नहीं कर रहे बल्कि यह राजनीति कर रहे। उसके पक्ष में महिला खिलाडियों के बयान दिलवा दे है।जिस तरह के आरोप लग रहे काफी गंभीर है। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए प्रधान मंत्री को सीधे इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। वही जगबीर मलिक ने कहा इस सरकार से हर वर्ग दुखी है आज किसान गन्ने के भाव को लेकर अंदोलन कर रहा है।
Read also:- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर पत्र लिखकर एलजी विनय सक्सेना पर हमला बोला
वहीं दूसरी और टेंडरिंग के विरोध के सरपंच बैठे हुए है इसके इलावा जगबीर मलिक ने 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित साह की रैली को लेकर भी कहा की रैली को लेकर लोगो में कोई उत्साह नहीं है सिर्फ सरकारी यमला की ड्यूटी लगाई गई ताकि यहाँ भीड़ दिखाई जा सके गोहाना को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर भी जगबीर मलिक ने मांग उठाई उनोहने कहा की अमित शाह गोहाना आ रहे है तो बीजेपी ने चुनाव के दौरान गोहाना को जिला बनने का वादा किया था उसे पूरा करके जाये ताकि गोहाना के लोगो की बर्षो पुराणी मांग पूरी हो सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
