दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण में तकनीकी खामी, 100 से ज्यादा उड़ानें विलंबित

Delhi Airport: Technical glitch in air traffic control at Delhi airport, more than 100 flights delayed

Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार 7 नवंबर की सुबह हवाई यातायात कंट्रोल प्रणाली में तकनीकी खामी की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। सूत्रों ने ये जानकारी दी। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन 1,500 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करता है। ये देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।  Delhi Airport

Read Also: PM मोदी कल कानूनी सहायता सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

सूत्रों ने बताया कि गुरूवार 6 नवंबर की शाम से तकनीकी समस्याओं की वजह से हवाई यातायात नियंत्रक स्वचालित रूप से उड़ान योजनाएं प्राप्त करने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में कुछ समस्याएं हैं। एएमएसएस स्वचालित निगरानी प्रणाली (एएमएस) के लिए जानकारी प्रदान करता है।  Delhi Airport

Read Also: नालकंडा में अचानक कई भेड़ों की मौत, चरवाहों को जहरीले चारे का संदेह

सूत्रों ने बताया कि यातायात नियंत्रक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ‘मैन्युअल’ रूप से उड़ान योजनाएं तैयार कर रहे हैं जिसमें ज्यादा वक्त लगता है और इसके परिणामस्वरूप कई उड़ानें विलंबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं की वजह से हवाई अड्डे पर हवाई यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है और अधिकारी इन समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह हवाई अड्डे पर 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। विमानों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के प्रस्थान में लगभग 50 मिनट की देरी हो रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *