अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद है। भारत बंद को लेकर दिल्ली और एनसीआर हाई अलर्ट मोड पर है। दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है। अंदेशा है कि दूसरे राज्यों से प्रदर्शनकारी दिल्ली आ सकते हैं।
इसी के चलते हरियाणा के गुरूग्राम, फरीदाबाद में कड़ी चैकिंग की जा रही है जिसके कारण यहां पर भारी जाम लग गया है। राहत की बात है कि दिल्ली मेट्रो सामान्य रूप से चल रही है।
जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध में जंतर–मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से 1 हजार लोगों को प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है। इन लोगों की पहचान करने के बाद ही इन्हें प्रदर्शन करने दिया जाएगा।
Read Also पुलवामा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, एक आतंकवादी मारा गया
हरियाणा के पलवल में पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में काफी हंगामा हुआ था। युवाओं ने नेशनल हाइवे-19 पर प्रदर्शन किया था और इस दौरान हिंसा भी हुई थी। पलवल के अलावा फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ था जिसके बाद आज भी फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
प्रशासन की ओर से साफ कर दिया गया है हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा।