जम्मू–कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के चटपोरा में आतंकियों छिपे होने की खबर सुरक्षा बलों को मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद जब आतंकियों को लगा कि उन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है तब उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।
Read Also नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ करेगी ईडी
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और फिलहाल अभियान जारी है।