Corona Update: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 12,781 नए मामले सामने आए। इस दौरान 8,537 मरीज ठीक हुए। वहीं इस बीच कोरोना से 18 लोगों की मृत्यु भी हुई है। ताजा आकंड़ो के बाद अब देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76,700 हो गई हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.32% पहुंच गई है।
इन पांच राज्यों में डरा रहे कोरोना के आंकड़े
आपको बता दें कि, जून महीने की शुरुआत से ही देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार भारत में 10 हजार से अधिक केस सामने आ रहे है। बता दें कि, देश में सबसे अधिक मामले 5 राज्यों से सामने आ रहे है। जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और हरियाणा शामिल है। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र से सामने आ रहे कोविड-19 के मामलें डराने वाले हैं, यहां हर दिन 4 हजार के करीब नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की जा रही है।
Read Also – भारत बंद को लेकर दिल्ली और एनसीआर हाई अलर्ट मोड पर, कई जगह लगा जाम
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 4 हजार से ज्यादा केस
गौरतलब है कि, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 4004 नए मामले आए। तो वहीं दिल्ली में 1530 केस सामने आए और इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी हुई। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक आज कोविड के मामलों में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि, बीते दिन यानी रविवार को देशभर में 12,899 नए केस सामने आए थे।
70 हजार से अधिक संक्रमितों का इलाज जारी
वहीं इसके पहले शनिवार को देश में 12805 और शुक्रवार को 13079, गुरुवार को 12847 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई थी। देश में नए मामलों के बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बता दें कि, अभी देश में 70 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।