Delhi: बीजेपी किसी को भी कैंडिडेट बना देती है, टिकट देने से पहले योग्यता नहीं देखती-आतिशी

Delhi: Atishi said that BJP makes anyone a candidate, does not look at the qualification. Atishi

Delhi: दिल्ली सरकार (Delhi Gov) की मंत्री आतिशी (Atishi) ने शनिवार 2 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  के राजनीति से संन्यास देने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी (bjp) टिकट देने से पहले उम्मीदवार की योग्यता नहीं देखती है, उनकी प्रतिबद्धताओं को नहीं देखती है। ये प्रतिनिधि न तो अपने इलाके में कोई काम करते हैं और न ही अपने लोगों के बीच जाते हैं।

गौतम गंभीर को लेकर बोलीं आप मंत्री अतिशी 

मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा कि बीजेपी (bjp) के ईस्ट दिल्ली (Delhi) से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  ने ट्वीट कर कहा है कि वो अपने राजनैतिक जीवन से संन्यास लेना चाहते हैं। इसका साफ मतलब है कि बीजेपी (bjp) उन्हें ईस्ट दिल्ली से टिकट देने से इनकार कर रही है। लोगों के प्रति उनकी क्षमता और प्रतिबद्धता की जांच किए बिना किसी को भी चुनना बीजेपी की प्रवृत्ति है। पिछले पांच सालों से गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्र में कुछ नहीं किया है।

आतिशी ने की भाजपा नेताओं को लेकर टिप्पणी

आतिशी ने आगे कहा, ऊपर से नीचे तक कोई भी बीजेपी (bjp) नेता न तो निर्वाचन क्षेत्र में दिखता है और न ही कोई काम करता है। कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी (bjp) के ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर जी ने ट्वीट करके कहा है कि वो राजनैतिक जीवन से संन्यास लेना चाहते हैं और अब वो आगे एक्टिव पॉलिटिक्स में नहीं रहना चाहते। अब इस ट्वीट का क्या मतलब है। इस ट्विट का साफ-साफ मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जी का ईस्ट दिल्ली से टिकट काट रही है।

Read Also: Politics: कानूनी नोटिस मिलने पर जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा हमने कुछ भी गलत नहीं किया

बीजेपी का कोई भी नेता नहीं करता काम-आतिशी

भारतीय जनता पार्टी का अब ये ट्रेंड बन गया है कि पहले भारतीय जनता पार्टी किसी को भी कैंडिडेट बना देती है। चाहे वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद हो, चाहे वो भारतीय जनता पार्टी के विधायक हो, चाहे वो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हो, ऊपर से लेकर नीचे तक भारतीय जनता पार्टी का कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि अपने इलाके की जनता में न तो नजर आता है न ही काम करता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *