Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार 17 अगस्त को पूर्वी दिल्ली (Delhi) में अपनी विधानसभा सीट पटपड़गंज में पदयात्रा की। सिसोदिया की ये दूसरी पदयात्रा है। उन्होंने इसकी शुरूआत शुक्रवार यानी 16 अगस्त को नई दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से की थी।
Read Also: चाकू से हमला करने वाले आरोपित छात्र के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बता दें, दिल्ली (Delhi) के पटपड़गंज विधानसभा इलाके के पश्चिमी विनोद नगर में दो किलोमीटर के दायरे में सिसोदिया ने मार्च के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया। पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हाल ही में तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। वे शराब नीति घोटाला मामले में 17 महीने तक जेल में थे। सिसोदिया (Manish Sisodia) ने उम्मीद जताई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी जल्द ही रिहा हो जाएंगे।
Read Also: ग्लोबल साउथ समिट में बोले PM मोदी- “आतंकवाद हमारे समाज के लिए गंभीर खतरा”
केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी शराब नीति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी के बाद मार्च से ही जेल में हैं। पदयात्रा के दौरान सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ एएपी विधायक कुलदीप कुमार और दिलीप पांडे और पार्टी के सीनियर नेता आदिल अहमद खान भी थे। आप नेता आने वाले दिनों में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में इसी तरह के मार्च निकालेंगे। दिल्ली में 2025 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter