Delhi Accident: दिल्ली के शाहदरा इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार एक 27 साल के व्यक्ति की फ्लाईओवर से नीचे गिरने से मौत हो गई। दुर्घटना में रिश्तेदार को भी गंभीर चोटें आईं हैं।दोपहर 3:02 बजे गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से एक मोटरसाइकिल के गिरने की पीसीआर कॉल मिली। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मिली।
Read also-आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, कोहली का वनडे में 51वां शतक
सरिता विहार के रहने वाले 27 साल के सोनू और उसके रिश्तेदार, जिसका नाम भी भागीरथी विहार से सोनू (30) है, को डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान ले जाया गया, जहां 27 साल के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।अधिकारी के मुताबिक मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि दोनों शराब के नशे में थे।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों मामा-भांजे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वे भागीरथी विहार से सरिता विहार जा रहे थे।फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
Read also-SLBC Tunnel: सुरंग हादसे पर तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्णा ने किया खुलासा बोले- श्रमिकों तक पहुंचने में 100 मीटर बाकी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
