Sports: दिल्ली कैपिटल्स ने के. एल. राहुल, पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल और एसआरएच ने शमी को खरीदा

IPL Auction 2025: 

IPL Auction 2025:  सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही आईपीएल 2025 की नीलामी में शनिवार को स्टार भारतीय क्रिकेटर के. एल. राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा।राहुल के लिए बोली लगाने की होड़ मचने की उम्मीद थी, क्योंकि वो बैटिंग, विकेटकीपिंग और कप्तानी सहित कई भूमिका में फिट बैठते हैं।युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स (पीपीकेएस) ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Read also- Election: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने गिनाई उपलब्धियां, मतदाता से किया ये वादा

ये चौंकाने वाली बात थी जब राजस्थान रॉयल्स ने इस मशहूर स्पिनर को जाने दिया, लेकिन ये चहल पर नजर रखने वाली सभी फ्रेंचाइजी के लिए खुशी की बात रही होगी।मोहम्मद शमी को नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में साइन किया है।शमी को पिछले तीन सीजन से गुजरात टाइटन्स का हिस्सा होने के बाद इस साल की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था।

ऋषभ पंत को मिली नई टीम-  भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब आईपीएल में नई टीम मिल गई है। मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंत को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वो नीलामी में नजर आए। इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हो रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दिन खिलाड़ियों की बोली लग रही है।

Read also- IPL Auction में 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत! लखनऊ सुपर जायंट्स ने Pant पर लगाया दांव

शमी ने आईपीएल में अपना सफर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरू किया था, उसके बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की तरफ से खेला।अगले सीजन में शमी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *