Delhi Excise Policy:दिल्ली आबकारी नीति केस(Delhi Excise Policy Case) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की हिरासत से पहला आदेश जारी किया। आप नेता और दिल्ली सरकार मे मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम केजरीवाल द्वारा जारी आदेश की जानकारी दी। कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.लेकिन आज मैं उनकी तरफ से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को यकीन दिलाती हूं कि दिल्ली वालों का कोई भी काम नहीं रुकेगा.
Read also-दिल्ली-NCR में बढ़ी गर्मी ,कई राज्यों में बारिश के बाद गिरेगा तापमान- बरतें सावधानी
परिवार की तरह चलाई दिल्ली की सरकार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईडी की हिरासत से आज मुझे जल मंत्री एक आदेश जारी किया । ऐसी विकट परिस्थितियों में भी दिल्ली के सीएम दिल्ली वालों की समस्या के बारे में सोच रहे है। आतिशी आगे बोलती है कि दिल्ली के सीएम दिल्ली को दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मानते बल्कि अपना परिवार मानते हैं। उन्होने इन 9 सालों में दिल्ली की सरकार को सरकार की तरह नहीं चलाया बल्कि एक परिवार की तरह चलाया है। उन्होंने कभी बेटा तो कभी भाई बनकर इस सरकार को चलाया है।
दिल्ली के कई इलाकों में पानी व सीवर की समस्या हो रही है
आतिशी बोलती है कि केजरीवाल को जेल में डाला जा सकता है।लेकिन अरविंद केजरीवाल के प्रेम और दिल्लीवासियों के लगाव को कैद नहीं किया जा सकता है। केजरीवाल ने अपने आदेश में लिखा दिल्ली के कई इलाकों में पानी व सीवर की समस्या हो रही है।इसे लेकर में चिंतित हूं क्योंकि मैं जेल में हूं लेकिन चिंता की कोई जरूरत नहीं है.गर्मियां भी आ रही हैं.पीने की पानी की समस्या भी आ सकती है, लेकिन ऐसे इलाकों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी. सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसको लेकर मुख्य सचिव से भी बात की जाए और जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

