(दीपा पाल) -Delhi crime –राजधानी दिल्ली के क्षेत्र आदर्श नगर थाना इलाके के लालबाग में एक युवती से दोस्ती करने को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ और यही विवाद चाकूबाजी में बदल गया ।जानकारी के अनुसार लाल बाग में अमर और 17 वर्षीय नाबालिक का एक युवती से दोस्ती को लेकर विवाद चल रहा था.बताया जाता है कि रविवार देर रात अमर अपने घर पर दोस्तों के साथ खड़ा था.तभी नाबालिग अपने दोस्तों के साथ आया। उसमें अमर पर फायरिंग कर दी लेकिन गोली पेट को छूते हुए गुजर गई। इसके बाद अमर और उसके साथियों ने चाकू से नाबालिग और उसके साथ आए लोगों पर हमला कर दिया। यह झड़प मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान अल्ताफ को चाकू से चार वार लगे। सूचना मिलने पर मौके पर एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घायल अमर और सुल्तान को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया…..delhi crime
नाबालिग घायल की हालत गंभीर होने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही अमर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग को कड़ी सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है ।
आपको बता दे कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग और चाकूबाजी. इस हादसे में दोनों पक्षों से दो लोग घायल . आदर्श नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया.Delhi crime
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
