(अजय पाल): दिल्ली के नजफगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। बता दें कि एक सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना घटी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों के नाम सोनू व आशीष बताए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को नजफगढ़ पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल की गई।जिसमें कॉलर ने बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80,सैलून में एक लड़के को गोली मार दी गई है।
Read also-लोकसभा में बजट सत्र के दौरान श्वेत पत्र पर जोरदार चर्चा हुई
गोलीबारी की घटना से इलाके में फैली सनसनी – सैलून के अंदर गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.गोली की आवाज सुनने के बाद लोग सैलून की ओर दौड़ पड़े. अंदर का हाल देखकर हर कोई हैरान रह गया।सैलून में चारों तरफ खून ही खून बिखरा दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।तब पुलिस पता चला कि सोनू और आशीष नाम के दो लड़कों को गोली मारी गई। घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को जानकारी दी गई है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
