नई दिल्ली, (अनमोल सैनी): दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट-वीजा रैकेट का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। ये पूरा गैंग नाइजीरिया से ऑपरेट किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच टीम ने नाइजीरिया के रहने वाले एक आरोपी को मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान सामने आया है कि ये गैंग दिल्ली-NCR में 100 से ज्यादा विदेशियों के फर्जी पासपोर्ट बना चुका है।
अब तक 100 से ज्यादा फर्जी पासपोर्ट और वीजा सप्लाई कर चुके
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले विदेशी नागरिकों को अब तक 100 से ज्यादा फर्जी पासपोर्ट और वीजा सप्लाई कर चुके गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। ये गैंग 25000 रुपये लेकर लोगो को फर्जी पासपोर्ट और वीजा देता था जिसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाइजीरिया के रहने वाले आरोपी नजा स्टैम को गिरफ्तार कर लिया है। जो की खुद भारत में फर्जी पासपोर्ट और वीजा पर रह रहा था।
Read Also – Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार, जानें आज का हाल
आरोपी को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया
जानकारी के मुताबिक, इसके पास से अलग-अलग देशों के नागरिकों के बने सात फर्जी पासपोर्ट और वीजा बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले क्राइम ब्रांच ने ठगी के मामले में नाजीरियन मूल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जब उससे पूछताछ की गई तो उसने ही पकड़े गए आरोपी के नाम का खुलासा किया और जानकारी दी कि उसने नाइजीरिया के रहने वाले नजा स्टेम से ही फर्जी पासपोर्ट बनवाया था, जिसकी निशानदेही पर आरोपी को मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
