Bomb Threat News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। इन स्कूलों में ईमेल से बम की धमकी दी गई थी।आतिशी ने कहा, “हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। माता-पिता और नागरिकों से अनुरोध करेंगे कि वे घबराएं नहीं। स्कूल अधिकारी जहां भी जरूरत होगी, माता-पिता के संपर्क में रहेंगे।”
दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार सुबह स्कूली छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई।आतिशी ने कहा, “जिसने भी यह किया है, यह बहुत शर्मनाक घटना है क्योंकि बच्चों और अभिभावकों को निशाना बनाया जा रहा है। स्कूल एक बहुत ही पवित्र स्थान है जहां माता-पिता अपने बच्चों को भेजते हैं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही अपराधी को ढूंढ लेगी।”गृह मंत्रालय ने कहा कि बम की धमकी एक फर्जी कॉल प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।दिल्ली और नोएडा पुलिस ने कहा कि स्कूल में तलाशी के बाद उसे कुछ नहीं मिला।
Read also-सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने किया नामांकन, पीेेएम मोदी के कही ये बात
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि आज सुबह से दिल्ली के कई स्कूलों में बम मिलने की जानकारी मिली । जिन स्कूल में बम थ्रेट की खबर मिली । दिल्ली पुलिस ने पूरे बम स्क्वायड के साथ हर स्कूल की तलाशी ली । हर स्कूल में प्रॉपर चेकिंग हुई है मुझे इस बात की खुशी है कि कहीं पर भी किसी भी स्कूल में कोई बम नहीं मिला।
आतिशी आगे बोलती है कि कोई एक्सक्लूसिव डिवाइस नहीं मिली है। कोई भी हथियार नहीं मिला है, कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है जो बच्चों की जान को खतरे में डाल सके तो इसलिए मैं पैरेंट्स आग्रह करना चाहूंगी कि पैनिक की कोई जरूरत नहीं है।
Read also-Salman Khan News: सलमान खान के घर के सामने फायरिंग करने के आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या
मैं दिल्ली पुलिस से ये उम्मीद करती हूं कि वो अपने साइबर सेल के माध्यम से उस ईमेल को ट्रैक करें क्योंकि ये पहली बार नहीं हो रहा, कई बार ऐसा हुआ है अलग अलग स्कूलों में कभी एक स्कूल में कभी दूसरे स्कूल में बम की ईमेल आई है। तो अगर दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द जिसने ये बम थ्रेट दी है, उसको पकड़ती हैं उसपे सख्त से सख्त कार्रवाई करती है तो कोई भी ऐसा डराने का धमकाने का, लोगों को परेशान करने का जो तरीका है उसे आगे से नहीं करेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
