Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक युवक और उसके पिता ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया।हमले में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल घायल हो गए। ये जानकारी अधिकारियों ने दी।अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।ये वारदात तब हुई जब पुलिस कर्मियों ने एक मोटरसाइकिल को रोका। ये बाइक ज्यादा शोर कर रही थी।
Read also- नेपाल ने भारत को सैफ महिला चैंपियनशिप से किया बाहर
पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवार आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहे थे।अधिकारियों बताया कि कहासुनी हाथापाई में बदल गई जिसके परिणामस्वरूप मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर नरपाल सिंह और कॉन्स्टेबल रामकेश घायल हो गए।उनकी हालत स्थिर बताई गई है।