Farmers Protest:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं करेंगी किसान आंदोलन की अगुवाई

Farmers Protest

Farmers Protest:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को महिलाएं शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी।प्रदर्शन कर रहे किसान प्रवेश कुमार ने पीटीआई वीडियो को बताया कि आंदोलन वाली जगह पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारियां चल रही हैं।उन्होंने कहा कि आठ मार्च को महिलाएं कमान संभालेंगी और सब कुछ उनकी अगुवाई में ही होगा। बच्चों को भी आंदोलन दिखाने की कोशिश की जा रही है।आंदोलन में मौजूद किसान विक्रम राणा ने कहा कि बुधवार को दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिए ले लिया था।

सरकार हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है 

उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि किसानों को ट्रैक्टरों पर दिल्ली नहीं आना चाहिए। मुझे नहीं पता कि वे ट्रैक्टरों से क्यों डरते हैं।उन्होंने कहा कि किसान बसों, रेलों और पैदल चलकर आ सकते हैं। लेकिन ये दुख की बात है कि हमारे जत्थे जो पैदल या ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे उन्हें भी सरकार रोक रही है। सरकार हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं।किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली जा रहे करीब 147 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।उन्होंने बताया कि 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन में पंजाब के 22 जिलों से लोग आएंगे।संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित अपनी कई मांगों के लिए आंदोलन कर रहा है।

Read also-हेमा मालिनी पहुंची उज्‍जैन, किए इस्‍कॉन मंदिर में दर्शन, कहा-अबकी बार 400 पार

ट्रैक्टर से ना जाने से सरकार को क्यों डर लगता है?

प्रदर्शन कर रहे किसान विक्रम राणा ने कहा कि हमारा जो आंदोलन शंभू बॉर्डर पर खनौरी बॉर्डर पर चल रहा है। सरकार जो बोल रही है किसान ट्रैक्टर से ना जाएं। ट्रैक्टर से ना जाने से सरकार को क्यों डर लगता है। पैदल चले जाएं, बस से चले जाएं, ट्रेन से चले जाएं, लेकिन बड़े दुख की बात है कि सरकार जो हमारे पैदल जत्थे जा रहे हैं या ट्रेन से आना चाहते हैं उनको भी रोक रही है। आंदोलन को दबाने की रोकने की कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार ये जान ले कि ये आंदोलन दबाया नहीं जा सकता है। सरकार चाहे कुछ करे किसान अपने हक और और अपने सच की लड़ाई लड़ेंगे और अपना हक लेकर जाएंगे।

महिला दिवस पर किसान आंदोलन में शामिल होगी ….

प्रदर्शन कर रहे किसान  प्रवेश कुमार ने बताया कि लगभग 23-24 दिन से किसान यहां डटे हुए हैं। यहां बारिश भी हुई दो-तीन दिन, ठंड भी है फिर भी किसानों के हौसले बुलंद है। वो यहां डटे हुए हैं। कल महिला दिवस है, उसकी तैयारियां चल रही हैं। कल पूरा कार्यभार जो हो हैं महिला संभालेंगी स्टेज की है, लंगर भी है। कोशिश है कि छोटे बच्चे उन्हें भी आंदोलन दिखाया जाए। और कल औरतें पूरी सम्मिलित होंगी।”

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *