Delhi: दिल्ली में हुई विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कूटनीतिक मुद्दों पर खुलकर बयान दिए है।रूस से तेल खरीद से जुड़े सवाल पर रणधीर जायसवाल ने दोहराया कि भारत तेल और गैस का आयात पूरी तरह से देश के हितों को ध्यान में रखकर करता है। हमारी नीति राष्ट्रहित पर आधारित है, वैश्विक बाजार की उपलब्धता और ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ किया है कि भारत ऊर्जा बाजार की अस्थिरता में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा प्राथमिकता है ।रणधीर जायसवाल ने साफ कहा है भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के मद्देनजर देशहित में ही निर्णय लेगा।Delhi
Read Also- Vocal For Local: छत्तीसगढ़ की महिलाएं दे रही हैं ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा
वही अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव को लेकर जायसवाल ने पाकिस्तान को उसकी आतंकी नीतियों का आईना दिखाया और अफगानिस्तान का पूरा समर्थन किया है। रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान द्वारा अपने ही क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग करने से नाराज़ है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान को लगता है कि उसे बिना किसी दंड के सीमा पार आतंकवाद फैलाने का अधिकार है। उसके पड़ोसी इसे अस्वीकार्य मानते हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।Delhi
Read Also-Mumbai Crime News: मुंबई के पवई स्टूडियो में 15 से अधिक बच्चों को बनाया बंधक, आरोपी गिरप्तार
वही जल प्रबंधन पर भारत अफगानिस्तान के मजबूत रिश्तो पर जोर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जैसा कि हाल ही में पारित भारत-अफ़ग़ानिस्तान संयुक्त वक्तव्य में ज़ोर दिया गया है, भारत अफ़ग़ानिस्तान को उसके सतत जल प्रबंधन में, जिसमें जलविद्युत परियोजनाएँ भी शामिल हैं, सहयोग देने के लिए तैयार है। हेरात प्रांत में सलमा बाँध सहित, दोनों देशों के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है।वही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश को आगाह किया है कि जाकिर नायक भगोड़ा है और भारत में वांटेड है ऐसे में भारतीय हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अन्य मुद्दों पर भी भारत की राष्ट्रीय हित आधारित नीति को दोहराया है।Delhi
