Delhi G-20 Summit: G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में तैयारियां तेज

Delhi G-20 Summit- दिल्ली सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार हो रही है। राजधानी को खूबसूरत बनाने के लिए किए जाने वाले सभी इंतजामों की नियमित समीक्षा की जा रही है।मंगलवार को एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने तैयारियों की जांच के लिए लोधी गार्डन में एनडीएमसी नर्सरी का दौरा किया।

उपाध्यक्ष एनडीएमसी  सतीश उपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। ये हम सब के लिए गौरव की बात है और एनडीएमसी प्राइम जगह है जितने भी जो हमारे कर्मचारी है वो इसमें लगभग 1400 के आस-पास कर्मचारी लगे हैं। जो दिन रात एनडीएमसी को ग्रीन, सुंदर और ब्यूटीफिकेशन के लोग यहां आएं और देखे तो उनको अच्छा लगे कि भारत कितना प्रगति कर चुका है। एनडीएमसी का बागवानी विभाग नर्सरी का रखरखाव कर रहा है।एनडीएमसी अपने दायरे के करीब 1250 एकड़ के इलाके में हरियाली का रखरखाव करती है। इसमें चौराहे, बाजार, आवासीय परिसर और खुली जगहें शामिल हैं।

Read also –Chandrayaan 3: विक्रम लैंडर ने सफलतापूर्वक की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग, भारत ने रचा इतिहास

आपको बता दे कि कम से कम 83 प्रकार के पौधों को दोनों जगहों पर रखने के लिए तैयार किया गया है। इनमें ड्रैकेना, सॉन्ग ऑफ इंडिया, बुगैनविलिया, हिबिस्कस, चम्पा, फिकस, एरेका पाम, रपिस पाम, लिविस्टोन, हरा और लाल ऐक्लिफा, एस्पिडिस्ट्रा, जस्टिसिया, हैमेल और टेकोमा शामिल हैं। लोधी गार्डन में नर्सरी का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसके अलावा, 80 मालियों की एक समर्पित टीम ने तीन हाई-टेक नर्सरियों में 60 चलित टोकरी रैक और 40 फूलों की पट्टिका भी तैयार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *