पता पूछने पर महिला ने डिलीवरी एजेंट पर किया चाकू से हमला

(दीपा पाल )-Delhi crime –राजधानी दिल्ली में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं । आरोपियों को न ही प्रशासन का डर हैं और न ही पकड़े जाने का । आरोपी बिना डरे अपनी वारदात को सरे आम अंजाम देते हैं । दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीडीए फ्लैट से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां पता पूछने पर एक महिला ने ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय पर चाकू से हमला कर दिया । महिला ने तीन से चार बार युवक के ऊपर चाकू से हमला किया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

Read also –मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए शेल्टर होम का उद्घाटन किया

जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को काबू करने की कोशिश की ।लेकिन आरोपी महिला चाकू दिखा कर सबको धमका कर डराती रही। वहीं पुलिस ने स्थानीय महिलाओं की मदद से आरोपी महिला से चाकू छीना तो आरोपी महिला लड़की का डंडा लेकर पुलिस पीसीआर वेन समेत कई गाड़ियों को तोड़ने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला 42 साल की है और वह सोसाइटी में किराए के मकान में अकेले रहती है. इससे पहले भी आरोपी महिला ने इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. लेकिन पुलिस शिकायत न होने की वजह से महिला पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला की इन हरकतों से पूरी सोसाइटी परेशान हैं। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

Read also –Chandrayaan 3: विक्रम लैंडर ने सफलतापूर्वक की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग, भारत ने रचा इतिहास

जहां घायल की पहचान गोलू के रूप में हुई है. पूछताछ में गोलू ने बताया कि वह ब्लिंकिट में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है।रात को वह डिलीवरी देने डीडीए फ्लैट में आया था. जहां डीडीए परिसर में गोलू ने सड़क पर जा रही आरोपी महिला से पता पूछा था जिस पर महिला ने गली-गलौज शुरू कर दी।पीड़ित कुछ समझ पाता उससे पहले महिला ने चाकू निकालकर उसके हाथ पर वार कर दिया जिससे वह अपनी स्कूटी छोड़ कर दूर खड़ा हो गया।

इसी बीच महिला ने उसकी स्कूटी को गिरा दिया और चाकू से उसकी स्कूटी पंचर करने की कोशिश की और स्कूटी की चाभी भी निकाल कर झाड़ियों में फेंक दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शांत होने को कहा. जिसपर महिला ने गली-गलौज किया । और मारपीट की।आरोपी महिला को पुलिस ने दबोचा लिया। फिलहाल द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 186/323/332/336/353/427 के तहत केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *