दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद की ज़मानत पर दिल्ली HC ने फैसला सुरक्षित रखा

Umar Khalid, दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद की ज़मानत पर दिल्ली HC ने....

(अवैस उस्मानी): दिल्ली दंगा मामले में UAPA के तहत आरोपी पूर्व JNU छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लंबित सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को दो दिन में अपनी लिखित दलील दाखिल करने को कहा है। दिल्ली हाई कोर्ट अब उमर खालिद की ज़मानत पर फैसला सुनाएगा। आज मामले की सुनवाई के दौरान उमर खालिद के वकील त्रिदीप पासी ने कहा अगर पुलिस को पता था कि उमर खालिद मुख्य व्यक्ति है तो उसको सितंबर में क्यों गिरफ़्तार किया जबकि मार्च में ही FIR दर्ज की थी। दिल्ली पुलिस ने खालिद की जमानत का विरोध किया और कहा कि वह पूरे दिल्ली को जाम करना चाहते थे, उनके इरादे नेक नहीं थे।

उमर खालिद की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई के दौरान उमर खालिद के वकील त्रिदीप पासी ने कहा कि किसी घटना के समय वह वहां मौजूद नहीं थे। उससे कुछ भी बरामद नहीं हुआ, यह सिर्फ चुन कर उठाने वाली बात है। उमर पर आरोप लगाया गया है कि अमरावती के भाषण की वजह से दिल्ली की घटना हुई, लेकिन उमर खालिद ने अमरावती के लोगों को दिल्ली आने को नहीं कहा। अमरावती का भाषण दिल्ली में स्पीकर का काम नहीं सकता है। उमर खालिद के वकील त्रिदीप पासी ने कहा कि पुलिस तीन बार चार्जशीट दाखिल करने के बाद भी कह रही है उसको मामले में जांच करनी है। कई गवाहों ने बताया कि यह भाषण उत्तेजक है, लेकिन कोई नहीं कहता कि भाषण में उकसाया गया है, भाषण सार्वजनिक मंच पर उपलब्ध है वह बताते है की उसमें क्या उकसाने वाला है।

इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने JCC व्हाट्सऐप ग्रुप की चैट का ज़िक्र करते हुए बताया जिसमें कहा गया था कि कह दो कि हम जामिया से है, दिल्ली का चक्का जाम करेंगे। दिल्ली पुलिस ने JCC व्हाट्सऐप ग्रुप की चैट का ज़िक्र करते हुए बताया जामिया के ही लोग चक्का जाम करने की बात कर रहे है, उनको समझाओ की अपनी ही स्टूडेंट को परेशान न करें, चक्का जाम करना है तो पूरी दुनिया के सामने जा कर करे, अपने लोगों को परेशान न करें। दिल्ली पुलिस ने कहा चैट में कहा गया कि CAA, NCR बहुत खतरनाक कानून है खासतौर से मुसलमानों के लिए। दिल्ली पुलिस ने चश्मदीद के बयान का ज़िक्र करते हुए कहा कि खालिद ने अपनी स्पीच में कहा था कि आपके इलाके में बंगाल के लोग ज़्यादा है, उनको CAA, NCR के बारे में बताते रहो, अगर कोई कानूनी सलाहकार चाहिए तो हम देंगे।

Read also: दिल्ली के आजाद मार्केट में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत, कई लोग घायल

मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने 23 फरवरी की चैट का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब्दुल अज़ीज़ ने कहा बस से शाहीनबाग जा रहे है जिसमें 90% महिलाएं है, ज़्यादातर बस जहांगीरपुरी से शाहीनबाग भेजी गई थी, कुल 6 बसें आई थीं। दिल्ली पुलिस ने कहा शरजील इमाम ने 370, कश्मीर, अयोध्या हुआ, CAA, NRC तो बहाना है, ऐसी ही बातें खालिद ने कहा था। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के दादी, नानी के प्रदर्शन में भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा उमर खालिद ने कहा था कि आज हमारा शाहीनबाग पूरे देश में जाना जाता है। दिल्ली पुलिस ने भाषण के बारे में बताते हुए कहा हम वादा करते है जब 24 को डोनॉल्ड ट्रंप आयेगा, तब हम बताएंगे कि हिंदुस्तानी सरकार और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री देश को बांटने का काम करते हैं, जब देश को बांटने का काम किया जाएगा हिंदुस्तान की जनता उसे जोड़ने के लिए खड़ी रहेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *