राजस्थान के अनूपगढ़ में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की दर्दनाक मौत – जानें कैसे हुआ हादसा ?

Road Accident in Anupgarh

Road Accident in Anupgarh: राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में शुक्रवार को एक कार ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में चार महिला समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीप रुप से घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक भंवरलाल ने बताया कि घटना खोखरावाली और सलेमपुरा के बीच हुई। फिलहाल घायल महिला को इलाज के लिए अनूपगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सड़क दुर्घटना के बारे मे पुलिस अधिकारी ने बताते हुए कहा ये हादशा उस समय हुआ जब कार में सवार एक ही परिवार की पांच महिलाए समेत छह लोग किकरावाली गांव से अपने रिश्तेदार के घर शोक सभा में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान गांव 17( 17 Near SJM) एसजेएम के पास ओवरटेक करते समय कार ट्रक से टकरा गई।

Read also-West Bengal में टीएमसी नेता के घर में हथियार मिलने से मचा हडकंप – बीजेपी ने की TMC पर टिप्पणी!

पुलिस  ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान किकरावाली निवासी हेतराम (45) उनकी पत्नी सुनीता (42), रिश्तेदार लिखमादेवी (55), विद्यादेवी (40), कलावती देवी (48) और कार चालक शंकरलाल (38) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रख गया है। फिलहाल पुलिस इस  मामले में आगे की जांच कर रही है।

Read Also: UP: कन्नौज में बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, 34 लोग घायल

डीएसपी अमरजीत चावला ने कहा कि अनूपगढ़ के खोखरावाली और सलेमपुरा गांव के बीच हादसा हुआ। हादसा सलेमपुरा के पास नेशनल हाईवे पर हुआ, एक एमयूवी ( Muv)  ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई है। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है। लोगों के मुताबिक ओवरटेक करते समय कार ने ट्रक को टक्कर मार दी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *