Delhi: हनुमान जयंती पर कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Delhi: Huge crowd of devotees in the ancient Hanuman temple of Connaught Place on Hanuman Jayanti.

Delhi: देश भर में हनुमान जयंती पूरे भक्ति भाव के साथ मनाई जा रही है। दिल्ली (Delhi) के कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में देर रात से ही भगवान हनुमान के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं।

Read Also: Himachal Pradesh: विपक्ष के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई- अनुराग ठाकुर

भारी भीड़ होने की वजह से कई श्रद्धालुओं को भगवान हनुमान के दर्शन किए बगैर ही वापस लौटना पड़ा। कई श्रद्धालुओं की शिकायत है कि हनुमान जयंती जैसे मौके को देखते हुए भी पुलिस और मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के सही तरीके से दर्शन के लिए कोई इंतजाम नहीं किए। हनुमान जयंती को श्रद्धालु ‘हनुमान जन्मोत्सव’ भी कहते हैं क्योंकि मान्यता है कि बजरंगबली आज भी धरती पर सशरीर मौजूद हैं। हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है।

Read Also: Uttar Pradesh: गौतम बुद्ध नगर सीट का सियासी समीकरण

मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का कहना है कि हम सुबह-सुबह उठकर मंदिर आ गए और सुबह से ही लाइन में लगे हैं। चूकी हनुमान जी को लड्डू पसंद है इसलिए आज हनुमान जयंती के मौके पर हम लड्डू लेकर आए हैं। हम बजरंगबली को लड्डू चढ़ाएंगे और लोगों में भी प्रसाद बांटेंगे। इसके बाद व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कि व्यवस्था ठिक नहीं है। लोग सुबह से लाइन में लगे हैं। धक्का-मुक्की हो रही है। हनुमान जयंती पर हर साल भक्तों की भीड़ उमड़ती है बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि हम प्रशासन से यहीं कहना चाहेंगे कि वो इस धक्का-मुक्की से बचने का उपाय करे, इसकी व्यवस्था बनाए और सुख-शांति बनाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *