दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आखिरकार सशर्त जमानत मिल गई है। जमानत की खबर के बाद से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। आज शाम को तिहाड़ जेल में बेल ऑर्डर पहुंचते ही वो जेल से बाहर आए और अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ स्वागत के लिए पहुंचे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। AAP कार्यालय और CM आवास से लेकर दिल्ली के कई इलाकों में पार्टी के समर्थकों द्वारा इसे बड़ी जीत बताते हुए आतिशबाजी भी की गई।
Read Also: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज कांग्रेस में हुए शामिल
आपको बता दें, लंबे इंतजार के बाद AAP संयोजक एवं दिल्ली CM केजरीवाल 156 दिन बाद जेल से रिहा हुए हैं। उनके जेल से बाहर आने पर पार्टी में जश्न का माहौल है। जेल से बाहर निकलते ही CM केजरीवाल ने कहा कि “उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई, ये हमारी ईमानदारी की जीत है।” जेल से बाहर आए CM केजरीवाल अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुंकार भरते नजर आएंगे।
केजरीवाल की जमानत पर AAP में खुशी का माहौल
AAP के लिए आज खुशी का दिन है, क्योंकि पार्टी संयोजक एवं दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल 156 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ED के बाद CBI मामले में भी जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए कुछ शर्तें रखी हैं और CBI की गिरफ्तारी को वैध बताया है। कोर्ट ने वही शर्तें लगाई हैं जो ED केस में बेल देते समय लगाई गई थीं और केजरीवाल को उन सभी शर्तों का पालन करना होगा। जमानत पर वे किसी भी आधिकारिक कागज पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं और ना ही कोई फैसला CM के पद का दायित्व समझकर ले सकते हैं।
Read Also: International Chocolate Day: ज्यादा चॉकलेट खाना है पसंद, तो जान लें इसके फायदे और नुकसान
AAP खेमे में चारों ओर खुशी का माहौल है। सुनीता केजरीवाल से लेकर अतिशी, सिसोदिया, संजय और पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता जश्न मना रहे हैं। केजरीवाल को काफी मशक्कत के बाद ये जमानत मिली है। इसके लिए उन्होनें काफी बार प्रयास किया, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। इससे पहले एक बार वह जेल से बाहर आते-आते रह गए थे। AAP में काफी खुशी का माहौल था, उनको पूरा भरोसा था कि केजरीवाल को जमानत जरूर मिल जाएगी। पार्टी में इतनी खुशी का माहौल था कि उन्होंने मिठाई खिलाने और पटाखे जलाने भी शुरू कर दिए थे। मगर उनकी उम्मीदों पर उस समय पूरी तरह पानी फिर गया था और उनकी जमानत पर स्टे लग गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter