Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों और डिब्बों के अंदर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखने वाले आरोपित को दिल्ली की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है।अदालत के सूत्रों ने बताया कि आरोपित अंकित गोयल को दोपहर में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। सूत्रों ने बताया कि जमानत इस आधार पर दी गई कि आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की जो धाराएं लगायी गई हैं वे जमानती हैं। कोर्ट के पूरा आदेश आना अभी बाकी है।
Read also-Loksabha Election : मीसा भारती ने PM पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं ‘क्या किया 10 सालों में?’
33 साल के आरोपित अंकित गोयल को बरेली से गिरफ्तार किया गया था। मेट्रो की दीवार पर लिखते हुए आरोपित का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। अधिकारी ने बताया कि आरोपित गोयल बरेली के एक सरकारी बैंक में लोन मैनेजर है। गोयल ने दिल्ली आकर मेट्रो के कोच और स्टेशनों पर धमकी भरे मैसेज लिखे थे और वो अपने शहर बरेली लौट गया था।आरोपित अंकित गोयल ने पुलिस को बताया कि पहले वो आम आदमी पार्टी का समर्थक था लेकिन हाल में आम आदमी पार्टी की गतिविधियों को देखकर नाखुश था।उसने मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर लिखे गए मैसेजों को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘अंकित डॉट गोयल _91’ के जरिए शेयर किया था।
Read also- बिहार में चढ़ा सियासी पारा, BJP ने भोजपुरी फिल्म स्टार व नेता पवन सिंह को दिखाया बाहर का रास्ता
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले आरोपी को बुधवार (22 मई) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान अंकित गोयल के नाम से हुई है, जो दिल्ली के एक नामी बैंक में काम करता है। आरोपी ने दिल्ली मेट्रो में सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter