नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। दिल्ली के मुंडका की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि, अब आज गुरुवार को मुस्तफाबाद की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, यहं एक बैट्री बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हांलाकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि, सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी है।
हादसे में 1 की मौत 6 घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्तफाबाद इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के इलेक्ट्रानिक आइटम चेसिस (इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एफएम आदि) की फैक्टरी में आग लगी। आग पहली मंजिल पर लगी। इस घटना में अब तक 7 लोग घायल हो गए जिन्हें GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जहां आग लगी है वह एक बैट्री और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की फैक्ट्री है और यहां करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली।
Read Also – दिल्ली के मंत्री ने हरियाणा में दिया बड़ा बयान, कहा- पानी पर सबका हक
अब तक मुंडका समेत इन इलाकों में लगी आग
आपको बता दें कि, आज 24 घंटे के अंदर दो फैक्ट्रियों में आग की सूचना दमकल विभाग को मिली। इसके पहले राजधानी दिल्ली के मुंडका और नरेला की इमारतों में आग लगी थी। वहीं मुंडका में लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी, और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद रोहिणी कोर्ट परिसर में दूसरी मंजिल पर जजों के चैंबर के पास आग लग गई थी। हालांकि इस हादसे में राहत की बात यह रही थी कि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

