Delhi New CM : आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद यानी कल (15 सितंबर ) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.तब से यह सवाल उठ रहे है.अखिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री पद पर कौन होगा? ये सावल राजनीति में सियासी मुद्दा बन चुका है.सोमवार यानी आज सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस की.इसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज से ये सवाल पूछा गया कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में जितनी जानकारी आपको हैं उतनी ही मुझे भी है.आगे कहा कि मैं भी एक स्टेक होल्डर हूं.Delhi New CM
केजरीवाल को किसके इशारे पर फंसाया गया – सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि बेजेपी (BJP) को लेकर जबरदस्त नाराजगी है. वो लोग चुने हुए सीएम के पीछे पड़ गए हैं, अपनी पूरी ताकत लगा दी है. अगर केजरीवाल जेल से बाहर निकला तो सीएम सत्ता का सुख नही भोगा. साथ ही उन्होने कहा कि जब तक जनता नहीं कहेगी, मैं इस सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.’ सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को पीएम के इशारे पर फंसाया गया और उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया गया.
Read also- आप हर दिन खाने में इतने ग्राम खा रहे है प्लास्टिक, WWF की रिपोर्ट ने किया खुलासा
Read also – बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, छत पर सो रहे 11 साल के बच्चे पर किया हमला
केजरीवाल ने नैतिकता के नाम पर दिया इस्तीफा- मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस मर्यादा के नाम से सतयुग में भगवान राम ने अपना सिंहासन छोड़ा था, आज ऐसा उदाहरण दिख रहा है कि मर्यादा और नैतिकता के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है.भारद्वाज ने आगे कहा,’सतयुग में भगवान राम ने परिस्थितियों वश राजगद्दी का त्याग किया था और 14 वर्ष के वनवास में गए चले गए थे. अयोध्या की सारी जनता रो रही थी कि राम आप नहीं जाइए. इस सिंहासन पर बैठिए. लेकिन मर्यादा के कारण राम उस सिंहासन को छोड़कर चले गए. भरत जिन्हें सिंहासन मिला, वो भी खड़ाऊ रखकर इंतजार करते रहे कि राम वापस आकर काम संभालेंगे. अरविंद केजरीवाल राम नहीं हैं, राम तो भगवान थे. भगवान राम के भक्त हनुमान और हनुमान के भक्त अरविंद केजरीवाल हैं. उनकी राम से तुलना नहीं की जा सकती.’