मेरठ से लग्जरी कारें चुराने आते थे दिल्ली,तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested three people who used to come to Delhi to steal luxury cars from Meerut.
Delhi News- (अजित सिंह) –  दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने 3 ऑटो-लिफ्टरों की गिरफ्तारी के साथ दिल्ली में सक्रिय ऑटो-लिफ्टर्स के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने उनके कब्जे से चोरी की 5 लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। 22 फरवरी, 2024 को AATS को सूचना मिली कि क्रेटा कार में सवार कुछ लोग दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए AATS ने सेक्टर 35, रोहिणी के पास कार को रोक लिया और उसमें सवार 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आसिम, सहरोज और अफजल बताया। ये तीनों मेरठ, यूपी के रहने वाले हैं। वे कार के स्वामित्व का विवरण नहीं दे सके। कार की तलाशी लेने पर एक बैग में कार का लॉक खोलने के उपकरण मिले

Read also- क्यों छोटा हो रहा है मछलियों का आकार, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

जांच में पता चला कि कार की चोरी 16 जनवरी, 2024 को शाहाबाद डेयरी थाना क्षेत्र से हुई थी। आरोपियों ने कार पर नकली रजिस्ट्रेशन प्लेट भी लगाई थी। जांच में पता चला कि आरोपी रात 2 बजे से 3 बजे के बीच कार लॉक खोलने वाले टूल की मदद से क्रेटा, ब्रीज़ा, किआ जैसी मांग वाली कारों की चोरी करते थे। इसके बाद वे चोरी की कारों को दिल्ली/एनसीआर में थोड़े समय के लिए रखते थे। जब उन्हें रिसीवर से संदेश मिलता था तो वे चोरी की गई कार को रिसीवर को सौंप देते थे। रिसीवर उन वाहनों से पंजीकरण की जानकारी डालता था जो दुर्घटनाओं में शामिल थे या क्षतिग्रस्त हो गए थे।
AATS स्टाफ में ASI अनिल, ASI परमानंद, ASI मनबीर,HC संजय, HC नवीन, HC जितेंद्र, सीटी शामिल हैं। मंजीत और सीटी. अजय ने प्रभारी AATS इंस्पेक्टर गिरीश रतूड़ी के मार्गदर्शन में लगन से मामले की पैरवी की। ACP/ऑपरेशंस यशपाल सिंह द्वारा व्यापक पर्यवेक्षण के साथ। आरोपी व्यक्तियों से लगातार पूछताछ के सार्थक परिणाम मिले, जिससे चोरी के और भी वाहन बरामद हुए। रिसीवर्स नाम के पप्पू उर्फ बकरा और उसके साथी मेरठ के हैं, जिनकी तलाश में टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की है, और वे फिलहाल फरार हैं।

Read also- भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नई दिल्ली में होमलैंड सिक्युरिटी डायलॉग का आयोजन किया गया

वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई पांच लग्जरी कारों के अलावा औजार व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी आशिम अली के खिलाफ 23, अफजल के खिलाफ 17 और शाहरोज के खिलाफ दो मामले पहले से दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल वाहन चोरी के छह मामले सुलझे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *