AAP का वार! BJP को दिलाई 2500 रुपए वाले वादे की याद…

Delhi News: AAP's attack! Reminded BJP of the promise of Rs 2500... BJP,Delhi News,Congress, Devender Yadav, CM Rekha Gupta, International Women's Day, Delhi Politics, Delhi News Today, Delhi Hindi News

Delhi News: आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता में देरी के लिए बीजेपी के खिलाफ बुधवार यानी की आज 5 मार्च को प्रदर्शन किया। ये वो सहायता राशि है जिसका ऐलान बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले किया था।

Read Also: संयुक्त किसान मोर्चा के विरोध में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, मोहाली सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

आप के नेता ऋतुराज झा आईटीओ फ्लाईओवर पर एक पोस्टर के पास खड़े हो गए और विरोध जताया। इस पोस्टर पर लिखा था ‘बस तीन दिन और’। ऋतुराज झा ने कहा कि जब तक महिलाओं को किया गया वादा पूरा नहीं किया जाता, उनकी पार्टी ये विरोध-प्रदर्शन जारी रखेगी।

Read Also: CM स्टालिन परिसीमन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की करेंगे अध्यक्षता

आप नेता ऋतुराज झा ने कहा कि 30 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने द्वारका की रैली में कहा था कि दिल्ली के अंदर में जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, ये मोदी की गारंटी है कि पहले ही कैबिनेट में माताओं और बहनों के लिए 2,500 रुपये पास करेंगे और 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पे सभी के खातों में 2500-2500 रुपये चले जाएंगे तो आज हम लोग हर नुक्कड़ पर, हर मौहल्ले में सारी माताएं, बहनें पूछ रही हैं कि मोदी जी बस तीन दिन बचे है, बताओ 2500 कब आएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *